मेरी डायरी का एक पुराना पन्ना!!
ये मैं हूँ ---
कुछ समय पहले तक हमेशा स्वस्थ, सानंद, लोगों को ख़ुशी और प्यार देने वाला, हर कला और साहित्य के प्रति अपने दिल में उमंग रखने वाला, हर क्षण में अपने लिए ख़ुशी पाने वाला, हर नए व्यक्ति से मित्रतापूर्ण रिश्ता कायम करता, अपने रिश्तों को जीने वाला, उन रिश्तों को अपने कष्टों से ऊपर मानकर सर्वस्व न्योछावर करने को उद्धत और अपने प्रति लोगों की स्नेहमयी दृष्टि और अपने ऊपर उनके भरोसे को ही अपनी सफलता और कर्मशीलता का आधार बनाता सतत कर्मरत, अथक और अपने जीवन से संतुष्ट I
No comments:
Post a Comment