Wednesday, July 29, 2020

सूक्ष्म कथा -१ (दायित्व)


आंधी-तूफान के मौसम में कई पेड़ गिर गए, टूटे घोंसले से बेघर बच्चों को एक बड़ी चिड़िया ने अपने पंखों में सहेज लिया, उष्म रखा, दाना दिया। तूफान टला, स्वस्थ बच्चे बड़े होकर उड़ गए। बड़ी चिड़िया कभी उन्हें, कभी अपने जर्जर पंख निहारती रही।

No comments: