पता न था .........
इक लम्बे अरसे में हासिल किया भरोसा टूट जाता है,
इक क्षण में, इक बात से, इक राज़ खुल जाने से I
पता न था .........
मुद्दतों - तन्हाई के बाद मिला यार छूट जाता है,
इक क्षण में, इक अहसास से, इक बार भरोसा टूट जाने से I
पता न था .........
पत्थर के इस दिल के अन्दर भी 'कुछ' टूट जाता है,
इक क्षण में, इस अकेलेपन से, इक यार छूट जाने से I
पता न था ..........
कभी जो न भरा, अश्कों का वो घड़ा फूट जाता है,
इक क्षण में, इक सोच से, इस 'कुछ' के टूट जाने से I
पता न था .......... पता न था ............ I
इक लम्बे अरसे में हासिल किया भरोसा टूट जाता है,
इक क्षण में, इक बात से, इक राज़ खुल जाने से I
पता न था .........
मुद्दतों - तन्हाई के बाद मिला यार छूट जाता है,
इक क्षण में, इक अहसास से, इक बार भरोसा टूट जाने से I
पता न था .........
पत्थर के इस दिल के अन्दर भी 'कुछ' टूट जाता है,
इक क्षण में, इस अकेलेपन से, इक यार छूट जाने से I
पता न था ..........
कभी जो न भरा, अश्कों का वो घड़ा फूट जाता है,
इक क्षण में, इक सोच से, इस 'कुछ' के टूट जाने से I
पता न था .......... पता न था ............ I
No comments:
Post a Comment